महू। (14.10.2019)
बीती रात शरदपूर्णिमा के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में श्री सुरेशचंद्र अस्थाना के निवास पर काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सरस्वती वंदना से शुरुआत हुई। हास्य, व श्रृंगाररस सहित व शरद ऋतु पर भी काव्यपाठ किया गया। काव्यगोष्ठी में कवि श्री विनोद सिंह गुर्जर, श्री राजेश शर्मा, श्री धीरेंद्र कुमार जोशी, श्री दामोदर विरमाल, श्री भगवानदास तरंग, श्रीयश कौशल, एवं कई साहित्यिक विभूतियां शामिल हुई। कार्यक्रम के पश्चात श्री अस्थाना द्वारा सभी पधारे अतिथियों को खीर वितरित की गई एवं सभी का आभार व्यक्त कर समापन किया गया।
बीती रात शरदपूर्णिमा के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में श्री सुरेशचंद्र अस्थाना के निवास पर काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सरस्वती वंदना से शुरुआत हुई। हास्य, व श्रृंगाररस सहित व शरद ऋतु पर भी काव्यपाठ किया गया। काव्यगोष्ठी में कवि श्री विनोद सिंह गुर्जर, श्री राजेश शर्मा, श्री धीरेंद्र कुमार जोशी, श्री दामोदर विरमाल, श्री भगवानदास तरंग, श्रीयश कौशल, एवं कई साहित्यिक विभूतियां शामिल हुई। कार्यक्रम के पश्चात श्री अस्थाना द्वारा सभी पधारे अतिथियों को खीर वितरित की गई एवं सभी का आभार व्यक्त कर समापन किया गया।
फाइल फोटो - (दामोदर विरमाल)