Sunday, May 6, 2018

06 जून को मंदसौर में श्री राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेता होंगे शामिल।

6 जून को मंदसौर में राहुल गांधी ! कांग्रेस मनाएगी किसानों की मौत की बरसी

 
कांग्रेस मध्यप्रदेश में 6 जून को हुए मंदसौर किसान आंदोलन में मारे गए किसानों की बरसी मनाने जा रही है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, और पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। ये जानकारी उज्जैन पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बाला बच्चन ने दी। पार्टी में बड़ी जिम्मदारी मिलने के बाद बाला बच्चन पहली बार उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 6 जून को किसानों ने अपना हक मांगा था, लेकिन प्रदेश सरकार ने उन्हें मौत दे दी। उन्होंने बताया कि, कांग्रेस किसानों की हत्या की बरसी मनाएगी, जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे।

 

निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण |

By Team ENMP 16 Dec 2020 | Wednesday  ■निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण■ स्त्री के सम्मान की रक्षा ही आज समाज की सबसे बड़ी ...