Tuesday, December 10, 2019

पचोर जिला राजगढ़ में स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा की लापरवाही। 10 महीने में भी पचोर का खाता इंदौर नही हो पाया ट्रांसफर।

राजगढ़। पंजाब नेशनल बैंक शाखा पचोर जिला राजगढ़ की शाखा में दामोदर विरमाल द्वारा 27 फरवरी 2019 को अपना बचत खाता संख्या - 2933000100127950 जो पचोर के ही पते पर 13 नवंबर 2015 को खोला गया था। चूंकि दामोदर विरमाल की नौकरी इंदौर में लगने व वहीं स्थाई निवासी बनने के कारण खाते को स्थानांतरी कराने की नौबत आई तो उन्होंने 27 फरवरी 2019 को इंदौर से पचोर आकर खाता स्थानांतरित करने हेतु पचोर शाखा में आवेदन दिया था, चूंकि 3 साल से खाता लगातार रूप से चल नही पा रहा था तो अधिकारी के कहने पर 3000 रुपये खाता पुनः चालू व स्थानांतरित करने के एवज में जमा करने को कहा गया। जिसकी रसीद भी प्राप्त हुई। और उस समय के अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया था कि आपका खाता ट्रांसफर हो गया है आप वहां जाकर अपनी ब्रांच में चेक करलें। संबंधित अधिकारी को स्पष्ठ रूप से आवेदक द्वारा निवेदन किया गया था कि आप इस खाते को जल्द से जल्द चालू कर स्थानांतरण प्रक्रिया समाप्त कर देवें। आवेदक द्वारा महू इंदौर की ब्रांच कई बार पूछा गया तो वहां से मना कर दिया कि आपके खाते को अभी तक स्थानांतरित नही किया गया। समय का अभाव होने के कारण आवेदक बहुत परेशान हुआ।
बड़ी मुश्किल से जब आज 10 दिसम्बर 2019 को पचोर ब्रांच जाकर इस संबंध में चर्चा की तो पता चला कि जिस व्यक्ति द्वारा ये प्रक्रिया की वो आजकल राजगढ़ में है उनका वही ट्रांसफर हो गया है। और उनका कुछ ऐसा ही काम था जिसकी वजह से मेरे जैसे और कई लोग भी परेशान थे।
आखिर आवेदक दामोदर विरमाल को अपना खाता बंद करना पढ़ा और उनकी जो 3000 रुपये खाता चालू करने की राशि जमा करवाई गई थी, वो खाता नही चलने की वजह से पैनल्टी के रूप में खत्म कर दी गई।
और ऊपर से 126 रुपये माइनस में है कहकर और जमा करवा लिए गए। अब आप ही बताये क्या यर सही हुआ?

संलग्न कॉपी -
● पूर्व में जमा की गई राशि की रसीद (27.02.2019)

● वर्तमान में जमा की राशि की रसीद (10.02.2019)

● बैंक पासबुक की प्रति।

File Photo & Report By :
Damodar Virmal
अपने क्षेत्र में हो रहे सभी धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, संगीत व संदिग्ध घटनाओं से जुडी खबरों को हमारे वेब पोर्टल पर प्रकाशित करें हेतु अभी call या ईमेल करें।
मोबाइल - 08120203050
ईमेल - damodar15887@gmail.com

No comments:

निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण |

By Team ENMP 16 Dec 2020 | Wednesday  ■निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण■ स्त्री के सम्मान की रक्षा ही आज समाज की सबसे बड़ी ...