खण्डवा। आज पुरुषोत्तम मास की पूर्णिमा एवं वृद्ध दिवस पर वत्सला बिहार में बड़ों का सम्मान कर उनके सा थ भजन कीर्तन किए गए । साथ ही कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। पुरुषोत्तम मास पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में किए गए जप, तप, यज्ञ का कई गुना फल मिलता है। ऐसी पुराणों में मान्यता है। इस अवसर पर उर्मिला शर्मा, डॉक्टर हर्षिता शर्मा, जयश्री तिवारी, इनदुमति ठाकरे ,रूपवती ठाकुर , आशा खले, अलका परिहार, रेखा दा नल ,सुमन वर्मा, ममता शर्मा ,सुमन चौहान, शिवन्या शर्मा उपस्थित थे। सभी ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके भजन किए।
News Source : जयश्री तिवारी (समाज सेविका) खण्डवा मध्यप्रदेश Via: Whatsapp Massages