Thursday, October 29, 2020

श्री साईं भंडारा समिति महू द्वारा १०२वीं पुण्यतिथी महोत्सव के भव्य आयोजन में विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद, महू के तत्वाधान में दिनांक २९ अक्टूबर २०२० को श्री साईं भंडारा समिति द्वारा १०२वीं पुण्यतिथी  महोत्सव के भव्य आयोजन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया  जिसमें श्रद्धेय श्री सांईराम कसेरा व श्री गोविंद शर्मा के साथ अन्य गणमान्य विभूतियाँ भी उपस्थित थीं। आयोजन के संचालक सूत्रधार पीथमपुर से पधारे कवि   श्री अनिरूद्ध कुशवाहा थे जिन्होंने भक्तिमय संचालन कर आयोजन की गरिमा को गौरवानिवत किया।
सभी सहभागी कवियों ने अपने काव्य में भक्ति भाव को विशेष रूप से प्रधानता दी। कवि हरीश सोडानी ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत कर भजन भी सुनाया। कोदरिया से पधारे डॉ जगदीश चौहान जी अपनी गजल के माध्यम से सांई के चरणों में शब्दांजली प्रदान की। सभी कवियों ने अपनी उत्कृष्ठ रचनायें प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति रस में सरावोर कर दिया।
कवि सम्मेलन को शिखर तक ले जाने वाले प्रतिभागियों की सूची:- श्री पवन जोशी, श्री रविन्द्र पंवार,  हरीश सोडानी, देवांशी अधाना, श्री अनिरूद्ध कुशवाहा, श्री यश कौशल, डॉ जगदीश चौहान एवं श्री विनोद सिंह गुर्जर
  कार्यक्रम के अंत में अभा साहित्य परिषद उपाध्यक्ष श्री विनोद सिंह गुर्जर ने आयोजक समिति का धन्यवाद व्यक्त किया एवं समिति आयोजक श्री गोविंद शर्मा  ने अपने वक्तव्य में अभा साहित्य परिषद महू के द्वारा हिंदी के प्रति निष्ठा, समर्पण व सक्रियता पर विचार व्यक्त कर सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।
For More Information Call - 8120203050

निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण |

By Team ENMP 16 Dec 2020 | Wednesday  ■निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण■ स्त्री के सम्मान की रक्षा ही आज समाज की सबसे बड़ी ...