महू। स्वर संगीत कराओके क्लब महू द्वारा आयोजित 27 अगस्त 2020( गुरुवार) को हृदय सम्राट मुकेश जी की 44 वी पुण्यतिथि "नगमो की शाम मुकेश जी के नाम" उनके नगमों के द्वारा स्वरांजलि देकर संपन्न हुई।
गीत गाता चल समूह के सभी सरगमी मुसाफिरों ने सारे दिन आयोजन में शिरकत की अपने मधुर ऑडियो/वीडियो द्वारा मुकेश जी की 44वीं पुण्य तिथी पर सभी स्वर साधकों ने स्वरांजलि प्रदान की तत्पश्चात शाम 7 बजे से गूगल मीट पर लाईव आयोजन रखा गया। जिसका संचालन का नेतृत्व राजेश शर्मा जी ने संभाला एवं मुख्य अतिथि श्री कृष्ण खोडे, (देवास) से थे उज्जैन से डॉ धमेंन्द्र जी ने प्रत्येक गाने का सुंदर सारगर्भित विश्लेषण प्रस्तुत किया एवं औरंगाबाद से लावणी नृत्य सम्राट श्री सुमित भाले जी एवं आनंद सोलंकी धार के साथ मधुर युगल गान प्रस्तुत किया। इस लाईव आयोजन में औरंगाबाद, धार, शहडोल, उज्जैन, देवास, पीथमपुर, इंदौर व महू के सुरीले स्वरर साधकों ने सहभागिता की
आयोजन में भाग लेने वाले स्वर साधकों के नाम इस प्रकार हैं :- श्री कृष्ण खोडे " किशोर" , श्री संजय सक्सैना जी, श्री राजेश शर्मा जी, श्री कृष्णकांत पंचोली जी, श्री विनोंद सिंह गुर्जर, श्री शिव कुमार शर्मा, श्री आनंद सोलंकी, अर्पणा दुबे, श्रीमती मंगला, श्री हेमंत जी अठावले, श्री शैलेन्द्र जैन जी, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, श्री महेश कुमार बंटालू, श्री चेतन जी एवं श्री दशरथ ठाकुर (बांसुरी वादन), श्री सुमित भाले (औरंगाबाद) आयोजन में सहभागी मित्रों के प्रति आभार विनोद सिंह गुर्जर एवं कृष्णकांत पंचोली जी ने व्यक्त किया।