महू। ऑनलाइन काव्यगोष्ठी का आयोजन दिनांक 30/08/2020 रविवार को गूगल मीट एप पर शाम 7:00 बजे संपन्न हुआ। जहां विभिन्न क्षेत्रों से पधारे साहित्य विधा से जुड़े कलमकारों तथा काव्य रसिकों ने अपनी रचनाओं से शमाँ बाँधा ।
गणेश उत्सव व 15 अगस्त के पर्व को लेकर देशप्रेम और भक्ति भाव पूर्ण सृजन पर स्वरूप में आयोजन रहा इस आयोजन की सूत्रधार श्रीमती बिंदु के पंचोली जी ने उम्दा संचालन कर सभी को एकसूत्र में बांधे रखा इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण खोड़े जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा जी ने की एवं अंत में महू इकाई उपाध्यक्ष विनोद सिंह गुर्जर ने आभार व्यक्त किया।
आयोजन में सहभागी रहे कवि मित्र : - श्री त्रिपुरारी लाल जी, श्रीकृष्ण खोड़े, विनोद सिंह गुर्जर, श्रीमती बिंदु के पंचोली, श्री सीताराम मालाकार, श्री नीरज पांडेय, श्री मनीष तिवारी, डॉ महिमा दुबे, श्री सुरेन्द्र खेडे, डॉ विमल कुमार सक्सेना, श्री सुरेश चंद्र अस्थाना जी, श्री वीरेन्द्र दसौंधी "वीर', श्री दशरथ ठाकुर जी, कु अर्पणा।
News Source: Everything News MP
प्रधान संपादक / व्यवस्थापक / टीम एडमिन
दामोदर विरमाल - इंदौर मध्यप्रदेश (भारत)
अपने क्षेत्र की खबरों की जानकारी हमे मेल करें।
ईमेल - damodar15887@gmail.com