Sunday, December 6, 2020

स्वर संगीत कराओके क्लब महू द्वारा डॉ प्रभुशंकर दुबे का 74वां अवतरण पर्व स्वर लहरियों से मनाया गया।

Source: ENN      MONDAY      07 Dec 2020
महू। स्वर संगीत कराओके क्लब द्वारा  डॉ प्रभुशंकर दुबे का 74 वां अवतरण पर्व पर पधारे महू, इन्दौर, उज्जैन व मानपुर के स्वर साधकों द्वारा हाट मैदान स्थित वैष्णव विद्या बाल मंदिर में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उम्र के बढ़ते खुमार को यौवनावस्था में ला दिया डॉ प्रभु शंकर दुबे कलाकारों के साथ ऐसे नाच उठे जैसे बरखा आने पर मयूरा। सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात गायन प्रस्तुति  में लक्ष्मी दुबे द्वारा अपने जीवन साथी आद. डॉ प्रभुशंकर दुबे जी को समर्पित मधुर गान 'बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम' सुनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की क्रमानुसार  सुशील जैन अपनी मधुर स्वर लहरी में 'मैं आया हूं लेके साज' सुनाकर कार्यक्रम को स्वरमय कर दिया।  युगल गायन में नीरज एवं नीरू सिन्हा ने अपने सुंदर अंदाज में 'तुझे दिल में बंद कर लूं दरिया में फेंक दूं चाबी' सुनाकर आयोजन में चार चांद लगा दिये, शाईनिंग क्लब के स्टार महेन्द्र तोमर ने 'परदा है परदा' कब्बाली सुनाकर ठंड की मीठी चुभन  पर परदा डाल वातावरण में गर्म जोश भर दिया । महेन्द्र कुंदनानी ने महेन्द्र कपूर का गाना 'किसी पत्थर की मूरत से' सुनाकर वाह वाही एकत्रित की'। राजेश साल्वे ने जन्म दिन गीत बार-बार दिन ये आये गाकर  सभी साधकों के स्वर मुखरित कराते हुये बधाई दी। रवि बाथम द्वारा 'कोई जन्नत की वो हूर नहीं' सुनाकर कॉलेज की यादें ताजा कर दीं।
 इसी क्रम में छोटू हिंदुस्तानी ने मधुर आवाज में ना तुम वेवफा हो ना हम वेवफा र्है' सुनाते हुये मुहब्बत को दिलों में जिंदा कर दिया। स्वरों की रंगोली को सजाते हुये सुरीले फनकारों में दीपक मगनानी, अंकित साल्वे, दामोदर विरमाल, रवि बाथम, कृष्णकांत पंचोली, दशरथ ठाकुर,   जीत राठौर, रविकांत, भरत दुबे, विजय शर्मा, सत्यनारायण चौहान (पटेल सेनिटरी), सुनील दांडगे एवं मास्टर वंश आदि सभी ने बेहद सुंदर गीत सुनाए। कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति में दशरथ ठाकुर द्वारा वंशी की धुन सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ प्रभुशंकर दुबे ने अंत में नृत्य करते हुये 'तमा-तमा लोगे तमा' गाना सुनाकर सभी में एक नव ऊर्जा का संचार भर दिया सभी ने उन्हें पुनः बधाई देते हुये उनके स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की।
कार्यक्रम निर्धारित समय शाम 4 बजे चालू होकर रात्रि 10 बजे संपन्न हुआ।  अविस्मरणीय झ्न क्षणों को सभी ने आंखों के साथ-साथ अपने मोबाईल में संगृहित किया। अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी मित्रों का आभार व दुबे परिवार को धन्यवाद प्रेषित कर स्वर संगीत कराओके क्लब महू के सौजन्य से विनोद सिंह गुर्जर ने बधाई दी।
उपरोक्त आयोजन में व्यवस्थापक टीम द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कोरोना के चलते कार्यक्रम में "दो गज दूरी - मास्क है ज़रूरी" एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का विशेष पालन किया गया।
For More Information Call 8120203050

निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण |

By Team ENMP 16 Dec 2020 | Wednesday  ■निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण■ स्त्री के सम्मान की रक्षा ही आज समाज की सबसे बड़ी ...