महू। महान गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि 31 जुलाई 2020 पर स्वर संगीत कराओके क्लब महू के 100 सदस्यों द्वारा ऑनलाईन प्रस्तुति दी जावेगी।
शीर्षक "एक शाम रफी के नाम" पर आधारित इस भव्य कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सहित अन्य जगहों से स्वरसाधक भाग लेने जा रहे है। ज्ञात हो कि स्वर संगीत कराओके क्लब महू द्वारा पिछले 2 वर्षों से सतत संगीत के प्रति निस्वार्थ भाव से कई बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है। संस्था का लक्ष्य नए गायक कलाकारों को एक स्वतंत्र मंच देना है।
Source: https://fb.me/EverythingNewsMP
अपने आसपास की साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व अन्य खबरों के लिए संपर्क करें - 8120203050
Blogger Journlist - दामोदर विरमाल "साहित्य"
No comments:
Post a Comment