भोपाल। राष्ट्रीय संगठन अ.भा.सर्व राव भा समाज महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक श्री लक्ष्मण सांखला एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रताप व मातृशक्ति प्रकल्प महिला मोर्चे की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति निर्मला राव द्वारा महाराष्ट्र की योगिता जी कों महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीमति विष्णु राव देवास म.प्र कों मातृशक्ति प्रकल्प महिला मोर्चे का प्रदेश अध्यक्षा के पद पर मनोनित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमल राव, राष्ट्रीय समन्वयक केलाश भाट,राष्ट्रीय सह सचिव मांगीलाल, संरक्षक बाबूलाल भाट, रामकेलाश व प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर, मिथुन मिथलेश, देवीसिंह, महेश राव,राजकुमार राणा, श्याम भाट, रमेश नेता, नरेश राव,मनोज राणा भारतसिंह, मोहन राव इंदौर, अमित राव, सचिन, जीतु बाबा, सुरेश चौहान,प्रेम राव,महेन्द्र राणा, राजेश राव, इत्यादि समाज सेवकों नें शुभकामनाएँ दी। और नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्षा श्रीमति विष्णु राव नें मातृशक्ति के विकास के लिये हर संभव प्रयास करने का आश्वासन देते हुए सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया।
News Sources:
प्रधान व्यस्थापक एवं संपादक:
दामोदर विरमाल इंदौर मध्यप्रदेश
Team - Everything News MP (Page)
Email: damodar15887@gmail.com
Contact: 8120203050 - 7999956512
No comments:
Post a Comment