Friday, August 21, 2020

ग्राम हरनियाखेड़ी मुख्यमार्ग पर आज भी पानी की समस्या।


महू। जहाँ एक नेता जनता की हर छोटी बड़ी समस्या को हल करने का वादा करके उन्हें मूर्ख बनाकर उनका अमूल्य वोट लेकर आराम से अपनी मनचाही गद्दी पर बैठ जाता है, वहीं एक साधारण व्यक्ति कई समस्याओं से जूझता रहता है। और जैसे तैसे अपना जीवन यापन करता रहता है। लेकिन जब वो आवाज़ उठाने का प्रयास करता है तो उसे या तो खरीद लिया जाता है या डरा धमकाकर शांत कर दिया जाता है। ऐसा ही नजारा हमे देखने को मिला ग्राम हरनिया खेड़ी महू में। जहां थोड़ी सी बारिश में रेलवे पुल के नीचे पानी भर जाता है। लोगों का इस पार से उस पार जाना मुश्किल हो जाता है।
रेल पटरी के उस पार बहुत बड़ी कॉलोनी और एक बहुत बड़ा गांव भी है। उस पार जाने के लिए बरसात में हर तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है, और यह समस्या हाल फिलहाल कि नहीं है। थोड़े से पानी से यह समस्या हर साल उत्पन्न होती है जिसका आज तक कोई निराकरण नहीं किया गया है।
लोगों को बहुत परेशानी होती है बारिश में जब यहां पानी भर जाता है तो यहां के लोग भी अपने हक के लिए लड़ना नहीं चाहते, क्योंकि रेलवे का कहना है कि हम कुछ नहीं कर सकते और यहां के सरपंच तो कभी भी ध्यान नही देते तो यहां के लोग आखिर कब तक इस तरह के समस्या का सामना करेंगे।
(रिपोर्ट: विनोद गुर्जर महू द्वारा प्राप्त)

अपने क्षेत्र की ख़बरो के लिए संपर्क करें
दामोदर विरमाल - (संपादक एवं प्रधान व्यवथापक)
एवरीथिंग न्यूज़ इंदौर मध्यप्रदेश - 8120203050

No comments:

निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण |

By Team ENMP 16 Dec 2020 | Wednesday  ■निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण■ स्त्री के सम्मान की रक्षा ही आज समाज की सबसे बड़ी ...