महू। साहित्य कला व समाज को समर्पित मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठित संस्था विध्यांजली भारत के सदस्यों द्वारा कोरोना काल मे स्वास्थ्य के विद्वानों द्वारा उत्कृष्ट सेवा देने पर "विध्यांजली सम्मान" से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान इंदौर के ख्यातिप्राप्त डॉ प्रमोद झंवर, डॉ तनय जोशी, व महू के संजीव मिश्रा, व संपत जाट को प्रदान किया गया।इस अवसर पर संस्थापक व प्रमुख सदस्यों के रूप में दामोदर विरमाल, सचिन गुप्ता, दिनेश पंचोली, इरशाद कुरेशी, गोविंद कौशल, तुषार अग्रवाल, हिमांशी आदि शामिल हुए।
For more information call - 8120203050
No comments:
Post a Comment