महू। बड़े दिनों बाद स्वर साधकों व संगीतप्रेमीयों के लिए खुशखबरी है लेकर आई है संस्था स्वर संगीत कराओके क्लब महू जिसमे होने जा रही है एक से बढ़कर एक सुरीली प्रस्तुतियां।
जी हां आगामी 29 नवम्बर 2020 (रविवार) को दोपहर 3 बजे स्वर साधकों द्वारा मां सरस्वती का आव्हान किया जाएगा और पुनः होगा भव्य आयोजन का आगाज़। व्यवस्थापक टीम द्वारा कार्यक्रम का स्थान शिव एकेडमी कालिंदी विहार महू रखा गया है। कोरोना के चलते कार्यक्रम में "दो गज दूरी - मास्क है ज़रूरी" एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का विशेष पालन करने हेतु निवेदन किया गया है।
Team | EN - अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए अभी संपर्क कर सकते है।
संपादक: दामोदर विरमाल इंदौर - 8120203050
No comments:
Post a Comment