महू। संस्था विध्यांजली भारत द्वारा संचालित एवरीथिंग न्यूज़ एमपी के पेज पर चतुर्थ लाईव आयोजन में शामिल समस्त साहित्य व कला के विद्वानों को कल सम्मानपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
फेसबुक पेज एवरीथिंग न्यूज़ एमपी के प्रधान व्यवस्थापक व संस्थापक दामोदर विरमाल "ब्रह्मभट्ट" द्वारा विगत 8 माह से साहित्य व कला के क्षेत्र से जुड़े विद्वानों को एक स्वतंत्र मंच प्रदान किया जा रहा है। जिससे आमंत्रित विद्वान अपनी आवाज़ व विचार को पेज पर लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देश और दुनिया के युवाओं व घरों में छिपी प्रतिभाओं तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इसी क्रम में चतुर्थ लाईव आयोजन 8 अक्टूबर 2020 से 23 अक्टूबर 2020 तक (स्वर साहित्य समागम) के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश के कई कला व साहित्य प्रेमियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम उपरांत 16 विद्वानों को सम्मानपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। पेज व संस्था का मुख्य उद्देश्य (जागरूक प्रतिभा जागरूक समाज) के अंतर्गत नए रचनाकारों व कला से जुड़ी प्रतिभाओं को आगे लाकर एक स्वतंत्र मंच प्रदान करते हुए निस्वार्थ भाव से उन्हें सम्मामित करना है।
हमारे फेसबुक पेज को Like अवश्य करें
No comments:
Post a Comment