महू। (05.10.2019 - इंदौर)
बीती रात सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव रॉयल रेसीडेंसी पीथमपुर रोड महू में श्री महमूद सेठजी (जनपद उपाध्यक्ष) द्वारा अयोजित अ. भा. साहित्य परिषद का विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती के. बिंदु पंचोली ने सरस्वती वंदना से की।
इसी तारतम्य में कवित्री श्रीमती पायल परदेशी ने बेटी बनना अब तू शूल, कवि दामोदर विरमाल ने दिल्लगी तुम मेरी भुला दोगे, कवि सुरेशचंद्र अस्थाना ने वक्त का आईना धुंधला सा, कवि भगवानदास तरंग ने ऑपरेशन पोस्पांड, कवि यश कौशल ने मोहब्बत की शायरी, कवि विनोद गुर्जर ने भिंड का हूँ मैं, सुनाई। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त कवि धीरेंद्र कुमार जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आनंद सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण दैर रात तक लेते रहें। भव्य विराट कवि सम्मेलन के आयोजक श्री महमूद सेठ जी व उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम के उपरांत सभी कवि गणों को साल श्रीफल से सम्मानित किया।___________________________________________ भव्य कवि सम्मेलन की अलौकिक झलकियां।
काव्यपाठ की झलकियां।
बीती रात सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव रॉयल रेसीडेंसी पीथमपुर रोड महू में श्री महमूद सेठजी (जनपद उपाध्यक्ष) द्वारा अयोजित अ. भा. साहित्य परिषद का विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती के. बिंदु पंचोली ने सरस्वती वंदना से की।
इसी तारतम्य में कवित्री श्रीमती पायल परदेशी ने बेटी बनना अब तू शूल, कवि दामोदर विरमाल ने दिल्लगी तुम मेरी भुला दोगे, कवि सुरेशचंद्र अस्थाना ने वक्त का आईना धुंधला सा, कवि भगवानदास तरंग ने ऑपरेशन पोस्पांड, कवि यश कौशल ने मोहब्बत की शायरी, कवि विनोद गुर्जर ने भिंड का हूँ मैं, सुनाई। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त कवि धीरेंद्र कुमार जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आनंद सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण दैर रात तक लेते रहें। भव्य विराट कवि सम्मेलन के आयोजक श्री महमूद सेठ जी व उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम के उपरांत सभी कवि गणों को साल श्रीफल से सम्मानित किया।___________________________________________ भव्य कवि सम्मेलन की अलौकिक झलकियां।
स्वागत व सम्मान की झलकियां
No comments:
Post a Comment