Thursday, October 3, 2019

विधायक मनोज चौधरी पैदल पहुंचे चाकरपुरा गांव।

इंदौर। (गुरुवार- 03.10.2019)
बीती रात हाटपिपलिया विधायक श्री मनोज चौधरी जी वहां पहुंचे, जहां कोई नेता जाना पसंद नहीं करता था। छोटा सा गांव चाकरपुरा जहां करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर विधायक मनोज चौधरी जी ग्रामीणों के बीच पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पिछले 15 साल पुरानी रोड की समस्या से रूबरू कराया। मनोज चौधरी जी ने पैदल चलकर ग्रामीणों की एक एक करके समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक कोई नेता कोई विधायक यहां तक पैदल चलकर नहीं आया। और आज एक जननायक के रूप में विधायक जी हमारे गांव में आये। ग्रामीणों को पूरा विश्वास है की विधायक जी उनकी समस्याओं का निदान जल्द ही करेंगे।

रिपोर्ट- दामोदर विरमाल इंदौर - 08120203050
आपका बेटा आपके द्वार.....
विधायक श्री मनोज चौधरी
हाटपिपल्या विधानसभा (देवास)

No comments:

निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण |

By Team ENMP 16 Dec 2020 | Wednesday  ■निर्भया साझा संकलन का आनलाईन लोकार्पण■ स्त्री के सम्मान की रक्षा ही आज समाज की सबसे बड़ी ...