इंदौर। (गुरुवार- 03.10.2019)
बीती रात हाटपिपलिया विधायक श्री मनोज चौधरी जी वहां पहुंचे, जहां कोई नेता जाना पसंद नहीं करता था। छोटा सा गांव चाकरपुरा जहां करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर विधायक मनोज चौधरी जी ग्रामीणों के बीच पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पिछले 15 साल पुरानी रोड की समस्या से रूबरू कराया। मनोज चौधरी जी ने पैदल चलकर ग्रामीणों की एक एक करके समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक कोई नेता कोई विधायक यहां तक पैदल चलकर नहीं आया। और आज एक जननायक के रूप में विधायक जी हमारे गांव में आये। ग्रामीणों को पूरा विश्वास है की विधायक जी उनकी समस्याओं का निदान जल्द ही करेंगे।
रिपोर्ट- दामोदर विरमाल इंदौर - 08120203050
बीती रात हाटपिपलिया विधायक श्री मनोज चौधरी जी वहां पहुंचे, जहां कोई नेता जाना पसंद नहीं करता था। छोटा सा गांव चाकरपुरा जहां करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर विधायक मनोज चौधरी जी ग्रामीणों के बीच पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पिछले 15 साल पुरानी रोड की समस्या से रूबरू कराया। मनोज चौधरी जी ने पैदल चलकर ग्रामीणों की एक एक करके समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक कोई नेता कोई विधायक यहां तक पैदल चलकर नहीं आया। और आज एक जननायक के रूप में विधायक जी हमारे गांव में आये। ग्रामीणों को पूरा विश्वास है की विधायक जी उनकी समस्याओं का निदान जल्द ही करेंगे।
रिपोर्ट- दामोदर विरमाल इंदौर - 08120203050
आपका बेटा आपके द्वार.....
विधायक श्री मनोज चौधरी
हाटपिपल्या विधानसभा (देवास)
No comments:
Post a Comment