महू। (इंदौर) मध्यप्रदेश।
प्रदेश के प्रख्यात कवि विनोद सिंह गुर्जर को राजभाषा वाड्मय अलंकरण सम्मान मध्यप्रदेश नवलेखन संघ भोपाल द्वारा महादेवी वर्मा सभागार, हिन्दी भवन, भोपाल में कार्यक्रम मुख्य अतिथि पीसी शर्मा, मंत्री ' जनसंपर्क विधि एवं विधायी, मप्र शासन भोपाल के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज व परिवारजनो सहित हिंदी साहित्य परिषद महू व स्वर संगीत कराओके क्लब के सदस्य आदि ने बधाई दी। श्री गुर्जर महू के निवासी होकर समाजसेवा, साहित्यिक व संगीत से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित करते है।
दामोदर विरमाल✍🏻
प्रदेश के प्रख्यात कवि विनोद सिंह गुर्जर को राजभाषा वाड्मय अलंकरण सम्मान मध्यप्रदेश नवलेखन संघ भोपाल द्वारा महादेवी वर्मा सभागार, हिन्दी भवन, भोपाल में कार्यक्रम मुख्य अतिथि पीसी शर्मा, मंत्री ' जनसंपर्क विधि एवं विधायी, मप्र शासन भोपाल के द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज व परिवारजनो सहित हिंदी साहित्य परिषद महू व स्वर संगीत कराओके क्लब के सदस्य आदि ने बधाई दी। श्री गुर्जर महू के निवासी होकर समाजसेवा, साहित्यिक व संगीत से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित करते है।
दामोदर विरमाल✍🏻
No comments:
Post a Comment