महू। अखिल भारतीय साहित्य परिषद महू इकाई द्वारा मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री राधेश्याम बियाणी के सानिध्य एवं श्री धीरेन्द्र जोशी के सुंदर संचालन में आयोजन पूर्ण ऊंचाई प्राप्त कर सम्पन्न हुआ।
सभी सहभागी कवियों ने अपने काव्य में मां के नवरूप, हास्य व्यंग्य, ग़ज़ल व गीत पर अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत की। जोशी जी के द्वारा सुंदर मुक्तकों से संचालन कर अंत तक सभी को एक सूत्र में बांधे रखा।
कवि सम्मेलन को शिखर तक ले जाने वाले प्रतिभागियों की सूची:- श्री पवन जोशी, श्री रविन्द्र पंवार, श्री गगन खरे, श्री अनिरुद्ध तिवारी, श्री शेखर चंद्रा, श्री विनय जोशी, श्री दामोदर विरमाल ब्रह्मभट्ट, श्रीमती पायल विजय परदेशी, डॉ विमल कुमार सक्सेना, सुश्री देवांशी अधाना, श्री सुरेशचन्द्र अष्ठाना, श्री विनोदसिंह गुर्जर, श्री धीरेन्द्र कुमार जोशी, श्री आदित्य तायल।
कार्यक्रम के अंत मे अ.भा. साहित्य परिषद उपाध्यक्ष श्री विनोदसिंह गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
For More Information Call - 8120203050
No comments:
Post a Comment